बैंक ऑफ़ बडौदा भरती 2025: 417 पदों पर सुनहरा मौका जानिए पूरी जानकारी


By sanjeet kumar yadav ,     Augst 8,2025 

बैंक ऑफ़  बडौदा भरती 2025: 417 पदों पर सुनहरा मौका जानिए पूरी जानकारी



आपको पता होना चाहिए कि बैंक ऑफ़ भारत की सबसे सर्वश्रेष्ठ बैंक मानी जाती है यह बैंक ग्राहकों को पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराती है जब कोई बैंक कोई भी भर्ती निकलती है तो खासकर युवाओं की नजर उसे भर्ती पर टिकी होती है अब उनके लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने एक सुनहरा मौका दिया है बैंक ऑफ़ बडौदा ने प्रतिबंध प्रबंधकीय और कृषि से संबंधित बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने टोटल 417 के लिए भर्ती निकली है यह एक युवाओं के लिए सुनहरा मौका है जो कुछ करना चाहते हैं और कुछ बनना चाहते हैं।आइए आपको पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं।




 आपको को बता दे की बैंक ऑफ़ बड़ौदा के  द्वारा सेल्स मैनेजर एग्रीकल्चर सेल्स मैनेजर की भर्ती बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ओर से टोटल 417 पद निकाले गए हैं साथ में आपको यह भी बताते चलें कि इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 अगस्त से चालू हो चुकी है और और इसके आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 26 अगस्त रखी गई है अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके सरकारी वेबसाइट पर आवेदन करना होगा।



जो व्यक्ति इस भर्ती में करेगा आवेदन उसकी क्या होनी मैनेजर सेल्स की आयु?



इस भर्ती में अगर आप भी फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप की 24 वर्ष या फिर अधिकतम 34 वर्ष होनी चाहिए अगर आपकी उम्र 34 वर्ष से अधिक है तो आप इस भर्ती में भाग नहीं ले पाएंगे 


ऑफिसर  एग्रीकल्चर सेल्स आयु सीमा?


इसमें कम से कम व्यक्ति की आयु 24 वर्ष या फिर आगे अधिकतम 36 वर्ष होनी चाहिए


मैनेजर एग्रीकल्चर आयु सीमा?



कम से कम 26 वर्ष अधिकतम 42 वर्ष आयु सीमा होनी चाहिए



किस भरती के कितने हैं कुल पद?
 


ऑफिसर एग्रीकल्चर सेल्स  के कुल पद  कुल पद 142 है और मैनेजर एग्रीकल्चर सेल्स के कुल पद 48 हैं।


इस पद के लिए कौन सी डिग्री होनी चाहिए ?




आपको बता दें इन भर्तियों में किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है।




कितने पड़ेगी इसकी आवेदन फीस?


1 आपको बता दें ओबीसी, जनरल और जो इसी कैटेगरी में आते हैं उनको लगभग ₹900 ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के द्वारा कटवाने होंगे।

2 एससी   सेंट  और महिलाओं के लिए जो इस कैटेगरी में आते है जो लोग उन्हें भीम के लिए ₹175 रुपए फीस खटवानी होगी


कितना रहेगा वेतन ?


इसमें यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 40 से 60000 तक सैलरी दी जा सकती है यह सैलरी पोस्ट के हिसाब दी जाएगी जिसकी जैसी पोस्ट होगी उसको पोस्ट होगी उसे व्यक्ति को इस प्रकार की सैलरी दी जाएगी।




किसके लिए है यह भरती?


यह सुनहरा मौका खासकर उन युवाओं के लिए है जो अपना करियर बैंकिंग लाइन में ही बनना चाहते हैं पदों का इंतजार खासकर युवाओं को ही रहता है अब बैंक ने या सुनहरा मौका युवाओं को प्रदान करने के लिए मौका दिया है और युवाओं को कुछ अपने लिए करने का यह सुनहरा मौका बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने दिया है ।




इससे कम होगी युवा की बेरोजगारी?


आपको बता दें कि इस योजना से युवाओं में काफी खुशी का माहौल है सभी युवा इस भारती का बड़े दिनों से इंतजार कर रहे थे बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अचानक उन्हें यह सुनहरा मौका प्रदान किया है बच्चे इस सुनहरे  मौके को कभी छोड़ना नहीं चाहेंगे यह बेरोजगारी में तो फर्क नहीं लेगी हां यह जरूर है जिस व्यक्ति का इसमें सिलेक्शन हो जाएगा वह जीवन अपना आनंद से बीटा सकेगा ।





किन वर्ष वर्ष वाले लोगों को भरना होगा फार्म?



आपको बता दें कि इसमें खासकर यंग लड़कों को लिया गया है जो 24 से 36 और 24 से 42 और 26 से 48 भारती के हिसाब से आयु का चयन किया गया है यह उन उभरते युवाओं के लिए सौगात साबित हो सकती है जो बेरोजगार नहीं रहना चाहते और अपने जीवन में कुछ करना चाहते हैं और जिनको किसी बेहतर नौकरी का बेसब्री से इंतजार था अब उनका इंतजार बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने इस भर्ती के तहत खत्म कर दिया है और कुछ बनने का एक सुनहरा मौका भी दिया है।



Comments