लखनऊ रोजगार मेला 2025: 50000 युवाओं को मिलेगा नौकरी का सुनहरा अवसर देश विदेश की कंपनियां होंगी शामिल


लखनऊ रोजगार मेला 2025: 50000 युवाओं को मिलेगा नौकरी का सुनहरा अवसर देश विदेश की कंपनियां होंगी शामिल




By sanjeet kumar yadav  on  Augst 29 ,2025 


लखनऊ  रोजगार मेला 2025: यूपी में बेरोजगारी बहुत ही ज्यादा बढ़ती जा रही है और सारा युवा परेशान है नौकरी को लेकर इतनी ग्रेजुएट युवा है कि उन्हें कहीं भी प्राइवेट भी जॉब नहीं मिल रही है इसी परेशानी को देखते हुए सरकार ने एक बड़ा फैसला युवाओं के लिए लिया है रोजगार मेला के तहत तमाम विदेशी कंपनियां लखनऊ में आएंगे और वहां रोजगार मेला लगाएंगे जिसमें लगभग 50000 युवाओं को नौकरी देने की बात की गई है यह रोजगार कुंभ मेला इंदिरा गांधी प्रस्थान में होगा जहां तमाम युवा अपना-अपना पुनर दिखने आएंग और इंटरव्यू देंगे यह युवाओं के लिए सुनहरा मौका है आपको बता दे की 29 अगस्त से लेकर यह तीन दिनों तक चलेगा मतलब या 1 तारीख को खत्म होगा इस रोजगार मेले में देश-विदेश की लगभग 50 से 60 कंपनियां हिस्सा लेगी।



सरकार क्या-क्या कहना है?


सरकार का कहना यह है कि इस मेले के जरिए 50 लगभग 50000 युवाओं को नौकरी दी जाएगी इतना ही नहीं इस बार पहली बार विदेश में भी नौकरी करने का मौका युवाओं को दिया जा रहा है रोजगार महाकुंभ में शामिल होने के लिए सबसे बड़ी रहती है कि इसमें केवल उच्च पढ़ाई के के लोग नहीं बल्कि कक्षा 8 पास भी लोग इसमें ज्वाइन हो सकेंगे यहां हम कर सकते हैं कि यह अवसर हर प्रकार के युवाओं को दिया जा रहा है जो लोग उच्च पढ़ाई के हैं जो निम्न के हैं उनको भी बेहतरीन ऑफर दिया जा रहा है सेवा आयोजन के सहायक सूर्यकांत ने बताया की लखनऊ के ही नहीं बल्कि किसी भी जिले के युवा इस मेले में भाग ले सकते हैं।



कितनी होनी चाहिए आयु सीमा?



रोजगार कुंभ में भाग लेने के लिए 18 से 40 साल तक की आयु सीमा रखी गई है रोजगार महाकुंभ में नौकरी पाने के लिए पूरी प्रक्रिया को बिल्कुल सरल रखा गया है सबसे पहले उम्मीदवारों को rojgar.in सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को इंदिरा गांधी परिष्ठान पहुंचना होगा।



उम्मीदवारों को क्या लेकर जाना होगा इंदिरा प्रतिष्ठान?




उम्मीदवारों को अपना रिज्यूम लेकर लेकर इंदिरा प्रतिष्ठान पहुंचना होगा स्थान पर पहुंचने के बाद वहां पर स्कैनर लगा होगा उसे स्कैन करके अपनी उपस्थिति जाहिर कर सकेंगे इसके बाद उम्मीदवार कंपनियों के स्टॉल पर जाकर सारी जानकारी ले सकेंगे और इंटरव्यू दे सकेंगे इस महाकुंभ में अलग-अलग सेक्टर जैसे आईटी सेक्टर, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर और मार्केटिंग के स्टाल लगाए जाएंगे यहां पर युवाओं को उनके नॉलेज और योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी रोजगार महाकुंभ की सबसे खास बात यह है कि इस बार देश और राज्य में भी नहीं बल्कि विदेशों में भी नौकरी मिल सकेगी इस योजन में 15 पद विदेश के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।




किस के लिए है यह अवसर?




यह अवसर उन भेजो बेरोजगार युवाओं के लिए है जो विदेश में जाकर कुछ करना चाहते थे इस आयोजन को खास बनाने के लिए यहां एक Ai ट्रेनिंग मंडप भी होगा जो युवाओं को डिजिटल कौशल और आर्टिफिशियल एजेंट से जुड़े रोजगार के प्रशिक्षण के लिए तैयारी कराई जाएगी साथ ही रोजगार कौशल प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी जिसमें सरकारी रोजगार की जानकारी भविष्य में नए रुझान और कौशल विकास से जुड़े अवसर प्रदर्शित किए जाएंगे लखनऊ का यह रोजगार महाकुंभ साधारण एक जॉब गैर नहीं कि युवाओं को कैरियर बनाने के लिए एक सुनहरा मौका है यहां हजारों कंपनियां युवाओं से मिलेंगे और उन्हें मौका देगी राजधानी लखनऊ में होने वाला यह आयोजन न सिर्फ लखनऊ शहर के युवाओं के लिए बल्कि पूरे यूपी भर के युवाओं के लिए यह एक भारी मौका है नौकरी पाने के लिए।



क्या होगा युवाओं का फायदा? 



आपको बता दें कि इस योजना के द्वारा काफी युवाओं को राहत मिलेगी जो विदेश में जाना चाहते थे वह विदेश में सेटल हो जाएंगे और जो यहां रहकर कुछ अपने जीवन में करना चाहते थे इन सभी लोगों के लिए एक सुनहरा मौका दिया जा रहा है इस योजना के तहत सभी युवाओं को उनके एजुकेशन के अनुसार और उनके नॉलेज को देखते हुए उनके हिसाब से उन्हें इंटरव्यू करवरकर नौकरी सौंप दी जाएगी एसएससी काफी युवा   अपने जीवन को बेहतर बना सकेंगे ।



Recent Posts 










Comments