यूपी में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट: 46 जिलों में तेज बारिश और 64 जिलों में बिजली गिरने की
यूपी में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट: 46 जिलों में तेज बारिश और 64 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी
By sanjeet kumar yadav Augst 4 ,2025
इस समय क्या है मानसून स्थिति?
आपको बताते चलें कि पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम सकरी बना हुआ है उत्तरी से पूर्वी जिलों से लेकर बारिश का भाव एकदम जारी हुआ दिखाई दे रहा है 46 जिलों में लगातार 72 से 48 घंटे तक बारिश की संभावना दिखाई दे रही है मानसून की तरफ लाइन अभी उत्तर प्रदेश के ऊपर बनी हुई है इसी कारण यह वाली बारिश अगले आने वाले तीन-चार दिनों तक लगातार हो सकती है।
कौन से जिलों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग ने दी जानकारी जिन जिलों में हो रही है भरपूर बारिश वे जिले हैं कुछ निम्नलिखित
पूर्वी यूपी के जिले
सीतापुर ,मथुरा ,देवरिया गोरखपुर, बस्ती , कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर ,बस्ती, लखीमपुर खीरी,हरदोई कन्नौज बरेली, अमेठी ,कानपुर उन्नाव लखनऊ, बाराबंकी रायबरेली, सुल्तानपुर ,अंबेडकर नगर आदि कुछ जिलों में भरपूर बारिश की संभावना दिखाई जा रही है ।
पश्चिमी यूपी के जिले
मुजफ्फरनगर ,मेरठ, सहारनपुर हापुड़ ,बुलंदशहर फिरोजाबाद ,मैनपुरी इटावा ,औरैया, फतेहपुर चित्रकूट मैनपुरी, मथुरा कासगंज ,हाथरस एटा ,आगरा
इन कुछ जिलों में 24 घंटे लगातार बारिश होने की संभावना मौसम विभाग के द्वारा बताई गई है इन जिलों में भरपूर बारिश देखने को मिल सकती है।
बिजली गिरने की आशंका मौसम विभाग ने दी चेतावनी
आपको बताते चने की मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है कि 64 जिलों में बिजली गिरने की संपूर्ण संभावना दिखाई दे रही है कुछ जिले शामिल है जैसे _ झांसी, बांदा ,हमीरपुर ललितपुर ,सुल्तानपुर ,अंबेडकर नगर, गौतम बुद्ध नगर गाजियाबाद ,बिजनौर, रामपुर ,बरेली ,पीलीभीत ,शाहजहांपुर आदि
इन जिलों में तेजी हर हवाओं के साथ बिजली के कारगिलहट के साथ बारिश होनी जताई जा रही है यहां बिजली गिरने के चांस 80% हैं मौसम विभाग ने या चेतावनी दी है लोगों को की फइकुल में न जाए पेड़ों के नीचे ना बैठे और अपनी देखभाल सुरक्षा पूर्वक करें।
तापमान में देखने को मिली गिरावट
आपको बता दें की बारिश के कारण तापमान दिन पर दिन नीचे ही गिरता चला जा रहा है और बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है कई जिलों में तो लगातार बारिश 24 घंटे में 18 घंटे होती रहती है लखनऊ और कानपुर बड़े शहरों में तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है।
क्या होगी स्कूलों में छुट्टी?
आपको बता दीजिए लेकिन मौसम विभाग के अलर्ट के बाद स्कूलों में 4 अगस्त तक छुट्टी जारी कर दी गई है छोटी कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक देखने को मिली है अगर ऐसे ही मौसम रहा तो स्कूलों में छुट्टी तीन-चार दिन की बढ़ाई जा सकती है यहां फैसला जिले के डीएम ने ली है ।
इस बारिश से किसानों को दिखाई दे रही है काफी राहत?
इस बारिश का फायदा ग्रामीण इलाकों में तो देखा ही जा सकता है लेकिन शहरों में जल भराव सड़क भराव अत्यधिक हो रहा है जहां ग्रामीण के लोग अत्यंत खुश हो रहे हैं कि उनकी फसल अच्छी तरीके बारिश के कारण चल रही है वहीं पर शहरों के इलाके बारिश से काफी पीड़ित हुए दिखाई दे रहे हैं यह बारिश ग्रामीण इलाकों के लिए तो ठीक है लेकिन शहरी इलाकों के लिए अत्यधिक नुकसानदायक साबित हो रही है।
इस बारिश का बिजली विभाग पर क्यों पर रहा असर ?
बारिश का बिजली विभाग पर अत्यधिक असर देखा जा सकता है इस बारिश से खंबे और तार दोनों ही टूट रहे हैं शहरो की बिजली काटी जा रही है इस बिजली के कारण बिजली विभाग का काफी नुकसान हो रहा है क्योंकि तार और बिजली टूटने पर सीधा नुकसान बिजली विभाग का होगा शहरी इलाकों में अब लाइट नहीं दी जा रही है इसका मुख्य कारण है मौसम।
https://www.thebhratnews.com/2025/08/bsnl-107-84.html
Comments
Post a Comment