SSC GD Notification 2026 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए निकली 25, 487 कांस्टेबल भर्ती एसएससी जीडी ने जारी किया नोटिफिकेशन

SSC GD Notification 2026 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए निकली 25, 487 कांस्टेबल भर्ती एसएससी जीडी ने जारी किया नोटिफिकेशन





Writer: sanjeet kumar yadav on 12 December 2025 


SSC GD constable Recruitment  Vacancy 2025 --2026 जो युवा बहुत दिनों से एसएससी जीडी कांस्टेबल की तैयारी कर रहे थे और इस वैकेंसी का इंतजार कर रहे थे अब उनका इंतजार तो खत्म हुआ  है अब एसएससी जीडी की नई वैकेंसी लगभग 25  हजार से भी  अधिक भर्ती निकल चुकी है हाथी आपको यह भी बताते चलें कि 2026 एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है साथी आपको यह भी जानकारी देते चले की 1 दिसंबर से इसका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस चालू हो गया है और 31 2025 दिसंबर तक एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट  
SSC. Gov.in  पर जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं इसी आर्टिकल में मेरे साथ बने रहिए आगे चलकर नीचे हम आपको कितनी आयु सीमा लगेगी और क्या-क्या डॉक्यूमेंट  लगेंगे  वह सारी जानकारी नीचे बताएंगे।




यह एसएससी जीडी की भर्तियां उन युवाओं के लिए है जो आर्मी में नौकरी में जैसे एसएससी जीडी आरसीएफ बीएसएफ आदमी जाना चाहते हैं तो उनके लिए यह बेहतरीन मौका है इसमें कुल 25487 पदों पर भर्ती की जाएगी और इसमें सबसे ज्यादा वैकेंसी सीआईएसएफ की है उम्मीदवार जल्द से जल्द फॉर्म अप्लाई कर ले।



आइए आपको यहां बताते हैं कि किस फोर्स  की कितनी है वैकेंसी?




1 बीएसएफ के लगभग 616 पद है जिसमें 92 पद महिलाओं के शामिल किए गए हैं।


2 सीआईएसएफ के कुल पद 14595 हैं जिसमें 1460 पद महिलाओं के हैं बाकि पुरुष के



3.    सीआरपीएफ के 5490 कुल पद हैं जिसमें 124 पद महिलाओं के हैं बाकि पुरुष के


4, एसएसबी, सब के 1764 कुल पद है इसमें महिलाओं की कोई जगह नहीं है इसमें सिर्फ पुरुषों की जगह है


5  , आईटीबीपी के कुल पद 1293 है जिसमें 194 पद महिलाओं के हैं बाकि पुरुष के हैं

6, ए आर के कुल पद 1706 है जिसमें 150 पद महिलाओं के हैं बाकि पुरुष के

7, एसएसएफ , के कुल पद 23 है इसमें महिलाओं की कोई जगह नहीं है।

इन सभी को मिलाकर एसएससी जीडी की कुल वैकेंसी 25487 हैं।





एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता?



जो भी उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में भाग लेना चाहता है उसे 1 जनवरी 2026 से पहले किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10th पास होना अनिवार्य है जो भी उम्मीदवार इस तारीख के बाद 10th पास करेगा वह इस कांस्टेबल भर्ती में भाग नहीं ले पाएगा अगर अपने एनसीसी का कोर्स किया है और उसका सर्टिफिकेट आपके पास है तो आप उसे फॉर्म में भर सकते हैं उससे आपको अंकों में एक विशेष प्रकार की छूट दी जाएगी।



क्या होनी चाहिए आयु सीमा?


अगर आयु  सीमा की बात करें तो 18 से 23 साल तक के सभी युवा इस एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में भाग ले सकते एज लिमिट 1 जनवरी 2026 से जोड़ी जाएगी अगर आगे की लिमिट इस तरह देखें तो 2 जनवरी 2003 और 1 जनवरी 208 के बाद कि नहीं होनी चाहिए अगर बाद की है तो आप इस भर्ती में भाग नहीं ले पाएंगे लेकिन कुछ वर्गों के लिए आयु में  छूट  रखी गई है।



हाइट कितनी होनी चाहिए?       


पुरुषों की हाइट की बात करें तो 170 सेमी रखी गई है और वहीं पर महिलाओं की हाइट 157 सेमी रखी गई है अगर पुरुषों के सीने की बात करें तो 180 सेमी रखा गया है और उसमें भी  लगभग 5 सेमी फुलाने वाला रखा गया है 




दौड़ कितनी तय की गई है?


पुरुष अभ्यर्थियों को लगभग 5 किलोमीटर दौड़ 24 मिनट में रखी गई है वहीं पर महिलाओं की बात करें तो उनके लिए 1.6 किलोमीटर दौड़ 8 मिनट में रखी गई है।



कितनी मिलेगी सैलरी?


जानकारी के मुताबिक सैलरी की बात करें तो 21700 से लेकर 69,100 प्रतिमा रखी गई है हालांकि शुरुआत में ट्रेनिंग के टाइम सैलरी थोड़ी कम मिलती है ट्रेनिंग होने के बाद सैलरी पूरी दी जाती है।



चयन प्रक्रिया क्या है?


लिखित परीक्षा होगी, डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन होगा और साथ ही साथ फिजिकल और मेंटल टेस्ट भी किया जाएगा ।


आवेदन शुल्क? आवेदन शु की बात करें ₹100आवेदन शुल्क लगेगी साथ ही आपको बताते चलें कि कुछ वर्गों को फीस एकदम ही नहीं देने पड़ेगी जैसे की लेकिन जब वह किसी दुकान पर ऑनलाइन फॉर्म करने जाएंगे तो उनको उसे दुकानदार को पैसा देना पड़ेगा ।

आधिकारिक जानकारी के लिए सरकार की ऑफिशल वेबसाइट SSC Gov.in पर विजिट जरूर करें


टिप्पणियाँ