घर बैठे आधार कार्ड अपडेट करें – जानिए आसान तरीका (नवंबर 2025 से लागू)
आपको बता दें कि आज के डिजिटल जमाने में आधार कार्ड जैसी चीजों को आप घर बैठे ही अपडेट कर सकते हैं आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जो आपके हर कारों में उपयोग होता है या एडमिशन बैंकिंग स्कॉलर फॉर्म और अन्य सरकारी फॉर्म भरने के लिए आधार कार्ड अत्यधिक कार्य दी साबित होता है लेकिन कई बार लोग अपना आधार कार्ड बनवाते समय अपना एड्रेस, नाम,माता-पिता का, नाम और कई अन्य चीज जो सही से आधार कार्ड में सही से नहीं अपडेट हो पाती है..और लोग आधार कार्ड सेंटर पर जाकर जिस समय और मेहनत दोनों ही नष्ट हो जाते हैं वह व्यक्ति का जल्दी से जल्दी कार्य नहीं हो पता है देखते हुए सरकार ने आधार कार्ड प्रक्रिया को और आसान और सरल बना दिया है।
यहां पर जो हम आपको जानकारी देंगे उसमें बताएंगे कि आप घर बैठे ही कैसे आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं कौन-कौन सी डिटेल्स बदल सकते हैं और कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे और किन-किन बातों को आपको ध्यान में रखना जरूरी होगा ।
आपको बता दें कि इस डिजिटल इंडिया के दौर में अथॉरिटी ऑफ़ इंडियन आधार कार्ड अपडेट करने की प्रक्रिया को डिजिटल और ऑनलाइन प्रक्रिया बना दिया है अब आपको छोटी से छोटी या बड़ी से बड़ी जानकारी अपडेट करने के लिए लाइनों की लंबी कतारों में नहीं लगना होगा l या फिर सेंटरों के चक्कर नहीं काटना होगा i UiDAi की वेबसाइट या मोबाईल app और पोस्ट ऑफिस की मदत से आधार की सारी जानकारी घर बैठे ही अब अपडेट कर सकेंगे इस प्रक्रिया से समय की बचत होती है बल्कि लंबी कतारों से आप बच सकते हैं और यह प्रक्रिया यूनीक और सुरक्षित भी है l
आइए आपको आधार कार्ड अपडेट कराने की प्रक्रियाओं को समझाता हु l
(1) योजना का नाम __ आधार कार्ड अपडेट
(2) किन लोगों के लिए __ सभी भारतीय नागरिकों के लिए
(3)मुख्य बदलाव __ (नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर,जन्म तिथि और जेंडर मुख्य बदलाव हैं)
(4) (अपडेट करने का__ (ऑनलाइन घर मे मोबाईल से,
तरीका) पोस्ट ऑफिस, आधार सेंटर से
आप अपडेट कराने सकते हैं )
(5) जरूरी दस्तावेज)__ (पहचान पत्र, और जन्म प्रमाणपत्र
(6)फीस कितनी लगेगी __[ ऑनलाइन ₹50, पोस्ट ऑफिस
50₹,और सेंटर की अलग _
अलग फीस है)
सबसे जरूरी सरत____ [ मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड होना
चाहिए )
कबसे लागू होगा __। ( नवंबर 2025 से)
आधार कार्ड अपडेट का मतलब क्या है
आधार कार्ड अपडेट करने का मतलब यह है कि जब आप आधार कार्ड बनवाने जाते हो तब आप अपना नाम ,एड्रेस य फिर जेंडर गलत कर देते हो या फिर दुकानदार गलत कर देता है फिर आप बाद में सही कराते हों इसे ही आधार कार्ड अपडेट कहते हैं l अगर आधार कार्ड में सही जानकारी भरी नहीं होगी तो आप किसी भी सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं उठा सकते हैं l
आपको बता दे कि UiDAi टाईम _टाईम पर सूचना देता रहता है कि सभी लोग अपना आधार कार्ड अपडेट रखे खास कर वो आदमी जिसके आधार कार्ड को बने 10 साल से ज्यादा हो गए हों
आपको बता दे कि अब यह प्रक्रिया आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से भी कर सकते हैं l
आधार कार्ड अपडेट करना क्यों जरूरी है ?
आपको बता दे कि आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसकी जरूरत निम्नलिखित चीज़ों में पड़ती है
जैसे कि आप किसी भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं आप राशन भी नहीं ले पाएंगे अगर आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं है तो आपको कोई सरकारी सुविधा सरकार के तरफ से नहीं दी जाएगी जब तक आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं होगा
आप किसी भी सरकारी नौकरी में फॉर्म नहीं भर पाएंगे अगर आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं है तो इससे आपकी जिंदगी खराब हो जाएगी अतः हम कर सकते हैं अगर अपनी जिंदगी को बेहतर बनाना है तो आधार कार्ड को अपडेट रखना ही जरूरी होगा
(1)स्कूल, कॉलेज में एडमिशन
(2)बैंक अकाउंट खुलवाने में
(3)सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए
(4) सरकारी नौकरी के फॉर्म भरने लिए जरूरत पड़ती ha
क्या हमें जल्द से जल्द अपने आधार कार्ड अपडेट करना चाहिए?
हां हमें सभी क्रियो को ध्यान में रखते हुए अपने आधार कार्ड जल्द से जल्द अपडेट कर लेना चाहिए क्योंकि सरकार अपने नियमों में अपडेट करती रहती है आप इन सरकार के नियमों के अपडेट के लपेटे में आ गए तो आप सारी सरकारी चीजों से हाथ धो बैठेंगे यह सुनिश्चित कर लें और अपने घर वालों को भी बता दें कि आधार कार्ड जल्द से जल्द अपडेट कर ले ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं मिलेगा जिसके आधार कार्ड में कोई भी गलती ना हो सौ 100% में परसेंट में 60% ऐसे लोग हैं जिनके आधार अभी पूरी तरह से सही नहीं है आप भी पढ़ते लिखते हैं तो आपको आधार कार्ड अपडेट कर लेना चाहिए नहीं तो आगे चलकर यह चीज आपके सरकारी नौकरियों में बाधा बन सकती है।
Disclaimer आप को बता दे कि य़ह लेख केवल जानकारी के लिए है आपको बता दे कि य़ह प्रकिया और भी आसान हो गई है UiDAi इसे बेहतर मान्यता देता है बाकी जानकारी सरकारी वेबसाइट पर जाकर पता करें
July 1,_2025 by sanjeet kumar yadav
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें