Oil cooking praic 2025: खाने के तेल में भारी गिरावट जीएसटी कम होते ही 1 लीटर तेल का रेट इतना रह गया
By sanjeet on 14 September 2025
Oil cooking praic 2025: खाने के तेल में भारी गिरावट जीएसटी कम होते ही 1 लीटर तेल का रेट इतना रह गया
Coking Oil praic 2025: जीएसटी एक ऐसी चीज है जो आम आदमी के बजट पर काफी असर डालती है मिडिल क्लास और अन्य वर्ग के लोग महंगाई को लेकर हमेशा परेशान रहते हैं और यह इंतजार करते हैं की कब उन्हें जीएसटी से राहत मिलेगी क्योंकि उनकी रोजमर्रा उनकी जरूरत में आने वाली सामानों पर भी काफी जीएसटी लगी हुई है कई बार तो वे अपने परिवार का रहन-सहन और खाने-पीने का खर्चा सही से नहीं चला पाते हैं क्योंकि यह जो बजट है य़ह उनके लिए काफी बड़ा बजट लगता है इतनी महंगाई चल रही है इस बीच खबर आती है कि केंद्र सरकार ने मिडिल क्लास और गरीब लोगों को राहत प्रदान करने लिए एक बड़ा कदम बहुत बड़ा कदम उठाया है जो मिडिल क्लास और आने वर्गों के लोगों के लिए एक जड़ी बूटी के रूप में कार्य करेगा क्योंकि सरकार ने या फैसला लिया है कि खाने-पीने सामग्री पर लगा लगे हुए गुड सर्विस एंड टैक्स ( GST) को कम करने का केंद्र सरकार ने फैसला किया है अगर यह प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो रोज रोज खाने पीने वाली चीजों जैसे की दूध, दही ,घी, बटर, सरसों का तेल आदि सभी खाद्य सामग्री कम कीमत में मिलने लगेगी ।
कितने पर्सेंट कम होगी जीएसटी?
अभी तक सरकार ने खाद्य पदार्थों पर 12% तक की जीएसटी लगाई थी जिसे निम्न वर्ग और गरीब वर्गों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था अब इसी 12% जीएसटी को कम करके 5% करने का निर्णय केंद्र सरकार लिया है केंद्र सरकार के इस फैसले से ना मिडिल क्लास वर्ग और गरीब वर्ग को फायदा होगा की व्यापारियों को भी काफी फायदा मिलेगा क्योंकि जब जीएसटी हटेगी तब लोग ज्यादा से ज्यादा चीज खरीदेंगे इससे सारी चीजों की बिक्री तेज हो जाएगी और मार्केट भी अच्छे से चलने लगेंगे
के व्यापारियों का यह भी कहना है कि अगर 22 सितंबर को य़ह प्रस्ताव पारित होता है सरसों का तेल, घी,नमकीन, काजू, बादाम आदि खाद्य सामग्रियों पर काफी गिरावट आएगी जिससे आम जनता को काफी फायदा होगा
अगर 12% से घटकर 5% जीएसटी होती है तो क्या होगा बदलाव जानिए कुछ व्यापारियों की राय
कई दुकानदारों ने इस फैसले को सुनकर काफी उत्साहित हुए हैं कई व्यापारियों की अभी राय है अगर 12% से घटकर जीएसटी 5% होती है तो दूध, दही, घी, छाछ सरसों का तेल दि खाद्य सामग्री काफी सस्ती मिलेगी जिसे सभी सामग्रियों की बिक्री बढ़ जाएगी और साथ ही साथ व्यापारियों को भी काफी फायदा मिलेगा।
अगर जीएसटी हटती है तो सबसे ज्यादा कौन सी चीज होगी सस्ती?
मैं जब सबसे सभी चीजों पर टैक्स लगा हुआ है वहीं पर सबसे ज्यादा टैक्स सरसों के तेल पर लगाया गया है जब जीएसटी हटेगी तो सबसे ज्यादा सरसों के तेल के दाम गिरेंगे उदाहरण के लिए मन कर चलिए किसी ब्रांड का तेल ₹500 का है तो तो इन ₹500 में लगभग 44 से ₹50 तक की जीएसटी जुड़ जाती है लेकिन जीएसटी और टैक्स हटाने के बाद य़ह जीएसटी 50 से घटकर 18 रुपए रह जाएगी इससे आपको यह पता चलता है कि उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर 26 से 30 से रुपए तक की छूट सभी खाद्य सामग्रियों पर जीएसटी हटने के बाद मिलेगी।
साथ ही साथ घी के दामों पर भी जीएसटी हटने के बाद सीधा असर पड़ेगा अभी 650 रुपए लगभग घी का रेट है इसमें लगभग 78 से लेकर 80 रुपए तक का टैक्स लगा हुआ है यह टेक्स घटकर 32 से ₹34 तक का रह जाएग उपभोक्ताओं को सीधे 44 से ₹46 तक का फायदा होगा
साथ ही साथ सरसों तेल में भी 30 से ₹34 प्रति लीटर तक का फायदा होने वाला है साथ साथआपको बताते चलें कि या कीमत तेल की ब्रांड और क्वालिटी पर भी निर्भर करता है लेकिन कोई भी ब्रांड हो उसे पर 30 से 35 और ₹34 तक की छूट जरूर मिलेगी।
किसको मिलेगा इसका सीधा फायदा ?
उपभोक्ताओं को तो फायदा मिलेगा ही मिलेगा लेकिन साथ-साथ व्यापारियों का काफी फायदा होगा क्योंकि जब जीएसटी हटेगी तो दूध, दही ,घी चीनी ,छाछ आदि सामग्री सी बिक्री होगी और इसका सीधा-सीधा फायदा व्यापारियों को भी मिलेगा ।
किस त तारीख से हटेगी जीएसटी?
नई जीएसटी की लिस्ट 22 तारीख 2025 से लागू होगी जिसमें सारी चीजों की जानकारी दी जाएगी और साथ ही साथ सभी सामग्रियों का सुनिश्चित रेट भी बताया जाएगा जिससे आम जनता और व्यापारियों का काफी फायदा होने वाला है। जीएसटी मिडिल क्लास और करीब वर्गों लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि वे इस जीएसटी के कारण सही से अपना खान-पान भी नहीं चला पा रहे थे लेकिन जीएसटी हटाने के बाद वह सभी सामग्रियों को अच्छे से खरीद सकेंगे और का भी सकेंगे
जनता ने लगाई है उम्मीद
जब से मिडिल वर्क और अनु वर्गों के लोगों ने इस न्यूज़ को देखा और वह 22 तारीख का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं क्योंकि यह बात तारीख है जो उनकी किस्मत को बदलेगा और उनके खान-पान की चीजों को खरीदने में काफी राहत मिलेगी इसीलिए वे बहुत ध्यान से 22 तारीख का इंतजार कर रहे हैं की जीएसटी हटेगी और उनका काफी राहत मिलेगी क्योंकि यह जीएसटी है हटाने के बाद उनके त्योहारों पर खान-पान की सामग्री काफी बढ़ जाएगी और खुशी भी दुगना हो जाएगी।
निष्कर्ष
जीएसटी हटाने के बाद सभी गरीब परिवारों को काफी राहत देखने को मिलेगी और फिर अपने जीवन के कार्यभारों को अच्छी तरह से चला सकेंगे कई बार महंगाई के चलते उसे अपने खान-पान की चीजों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं और ना ही अपने परिवार को खिला-खिला पाते हैं लेकिन इस जीएसटी के हटने के बाद सीधे-सीधे गरीब परिवारों को भी काफी फायदा होने वाला है और उनकी जिंदगी में एक बेहतर रोशनी आने वाली है।
Comments
Post a Comment