यूट्यूब की सख्ती शुरू – अब सिर्फ ओरिजिनल कंटेंट ही होगा मोनेटाइज
यूट्यूब की सख्ती शुरू – अब सिर्फ ओरिजिनल कंटेंट ही होगा मोनेटाइज
By sanjeet kumar yadav ( 22 July 2025 )
Youtube मोनेटाइजेशन 2025____ आपको बता दें कि लोग सालों दर सालों से यूट्यूब से लाखों कमाते चले आए हैं कई लोगों की तो लाइफ यूट्यूब से ही बनी है यूट्यूब एक ऐसा जरिया है जिस आदमी घर बैठे अपना कंटेंट बनाकर महीने की अच्छी खासी अर्निंग कर सकता है यूट्यूब में लोग कई तरह के कंटेंट डालकर पैसे कमाते हैं कोई शॉर्ट वीडियो डालता है कोई लॉन्ग वीडियो डालकर पैसे कमाता है यूट्यूब पर लाखों क्रिएटर जुड़े हुए हैं जो अच्छी खासी अर्निंग भी कर लेते हैं लेकिन इसी बीच यूट्यूब ने अपने मोनेटाइजेशन रूल में कुछ चेंज किए हैं
Youtube मोनेटाइजेशन में क्या हुए हैं बदलाव?
यूट्यूब अलग-अलग सालों में अलग-अलग बदलाव करता है यूट्यूब सुरक्षित और पारदर्शी बनाया जा सके यूट्यूब में 2025 में मोनेटाइजेशन में कुछ बड़ा बदलाव किया है यह बदलाव 15 जुलाई से लागू हो चुके हैं जो लोग कंटेंट ए से तैयार करते हैं उनके लिए या पॉलिसी भारी पड़ सकती है आपको बता दे जो लोग ए से वीडियो बनाते थे अब उनको यह तगड़ा झटका लग सकता है जो लोग पूरा वीडियो ए से बनाते हैं अब उन्हें यूट्यूब मोनेटाइज नहीं करेगा साथ ही उनके चैनल को बंद कर दिया जाएगा यह पॉलिसी 15 जुलाई को लागू हो गई थी ।
यूट्यूब पर आपके बाल ओरिजिनल कंटेंट दिखाई देगा और वही मोनेटाइज करेगा यूट्यूब हाई वैल्यू कंटेंट को बढ़ावा देगा और ए जैसे टूल अगर थोड़ा वीडियो को सुधारने के लिए उसे किए जाते हैं तो ठीक है लेकिन अगर पूरा वीडियो यही से ही बनाया जाता है तो अब यूट्यूब उसे मोनेटाइज नहीं करेगा पिछली कुछ समय से देखा जा रहा है काफी लोग ए से वीडियो बनाकर अच्छी खासी इनकम जनरेट कर रहे हैं जिससे ओरिजिनल कंटेंट वालों को मुश्किलें झेलनी पर रही हैं इसी को देखते हुए युटुब अब मोनेटाइजेशन में बदलाव करने जा रहा है ।
चलिए आसान भाषा में समझते हैं यूट्यूब क्या कुछ बदलने जा रहा है
यूट्यूब अब ऐसे चैनल पर शक्ति करने वाला है जो एक ही वीडियो बार-बार डालते हैं और उसे अर्निंग करते हैं कुछ चैनल व्यूज और अड रिवेन्यू के लिए दिन में दर्जनों वीडियो पोस्ट करते हैं जबकि कुछ लोग बिना किसी ह्यूमन एफर्ट वैल्यू के पूरी तरह से आई जेनरेटेड वीडियो पोस्ट करते हैं लेकिन अब नए नियमों के बाद इन गतिविधियों को स्पैम और आर्टिफिशियल माना जाएगा और ऐसा करने वाले चैनलों डिमॉनेटाइज भी कर दिया जाएगा आप सोच रहे होंगे यूट्यूब को क्या हो गया इतनी बड़ी कंपनी है इतना पैसा कमा रही है लोगों को भी पैसा कमाने दे लेकिन ऐसा नहीं है दरअसल पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है लोग यूट्यूब पर रोजाना आई का इस्तेमाल करके दर्जनों वीडियो पोस्ट कर रहे हैं।
और यह पूरी तरह ए की आवाज और आई की स्क्रिप्ट द्वारा तैयार किए जाते हैं ए के वीडियो देखने में भले ही असली लगे लेकिन यह पूरी तरह आई द्वारा तैयार किए जाते हैं इसी के चलते कंपनी अब प्लेटफार्म को बेहतर बनाने के लिए और इनAi जेनरेटेड वीडियो से बचने के लिए यूट्यूब यह नई पॉलिसी लेकर आया है यूट्यूब ने साफ तौर पर कहा कहां है जो क्रिएटर खुद कंटेंट बनाते हैं जो खुद की वॉइस और रिसर्च करके और खुद की स्क्रिप्ट लिखकर वीडियो बनाते हैं और दर्शकों को हाई वैल्यू कंटेंट दे रहे हैं उनके लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है या वृंदावन के लिए है जो लोग आई जेनरेटेड वीडियो डालते हैं और जो लोग एक वीडियो बार-बार डालते हैं यह पॉलिसी उनके लिए कार्य करेगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें