UPSSSC भर्ती 2025: PET पास युवाओं के लिए 44,778 पदों पर निकलने वाली है भर्ती साथ ही 7994 पद लेखपाल के शामिल
By sanjeet on September 13, 2025
UPSSSC भर्ती 2025: PET पास युवाओं के लिए 44,778 पदों पर निकलने वाली है भर्ती साथ ही 7994 पद लेखपाल शामिल
UPSSC Vacancy 2025: यूपी में जो लोग लेखपाल के लिए कई परीक्षा को को पार करते हुए इस भर्ती का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं अब उनके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आने वाली है और जो जो विद्यार्थी पीईटी परीक्षा में जो विद्यार्थी शामिल है अब उनके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जल्द से जल्द ही 44778 पदों पर नई वैकेंसिया पर निकलेगी
भातीयों जल्द से जल्द करवाने का प्रस्ताव आयोग को दिया जा चुका है और जल्द से जल्द ही यह वैकेंसी रिलीज कर दी जाएगी। क्योंकि बहुत से विद्यार्थी इन वैकेंसियों का इंतजार बहुत दिनों से कर रहे थे लेकिन अब उनके इंतजार को खत्म करने का समय आ चुका है अब जल्द से जल्द आयोग के द्वारा वैकेंसी ऊपर फॉर्म भराया जाएगा ।
कुछ विशेष जानकारी
साथ ही आपको बताते चलें की UP PET रिजल्ट आने के बाद ही वैकेंसी पर फॉर्म भरे जाएंगे समय में जब तक इन वैकेंसियों पर फॉर्म नहीं भरे जाते हैं तब तक आप अपनी पढ़ाई को और भी ठोस मजबूत बना सकते हैं ताकि टाइम आने पर आप आसानी से पेपर को क्रैक कर सकेंगे थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी वैकेंसी के नोटिफिकेशन ऑनलाइन के जरिए भेजे जाएंगे सारी जानकारी सभी बच्चों के पास आसानी से पहुंच सकेगी।
जानिए कितने पदों पर पर भरे जाएंगे फार्म?
आपको बताते चलें कि सबसे पहले उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग PET परीक्षा के परिणाम को घोषित करेगा तभी इन भर्तियों पर फॉर्म भरेगा पेट की आंसर की पहली से ही जारी कर दी गई है उसके बाद फाइनल आंसर की आएगी और फाइनल आंसर की आने के बाद सीधे पेट रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी मीडिया के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार UpSSC आयोग को सरकार की तरफ से 868 भरतीयों को करणी क रा ने का प्रस्ताव दिया गया है जिसके द्वारा 44778 पदों पर फॉर्म भरे जाएंगे और जानकारी जैसे भर्ती में क्या होगी और योग्यता और आरक्षण की भी जानकारी आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट की तरफ से दे दी जाएगी
इस वैकेंसी में लेखपाल के कितने पद भरे जाएंगे?
लेखपाल के पदों की बात करें कि कितने भरे जाएंगे तो सबसे ज्यादा ही लेखपाल के पदों पर फॉर्म भरे जाएंगे क्योंकि प्रस्ताव के अनुमान के अनुसार लेखपाल की कुल वैकेंसी 7994 अधिशासिक अधिकारी पदों की बात करें तो 320 पद और मत्स्य अधिकारी के 105 पद, तकनीकी सेवा पदों की बात करें तो 5431, कनिष्ठ सहायक पद 4582,
और होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 397, बीजी सी टेक्नीशियन के 255, कंपाउंडर के 560, और सहायक विकास अधिकारी के 545 ,और सहायक बोरिंग टेक्नीशियन के 419 पद रखे गए हैं जो वैकेंसी छूट गई है उसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करके नई नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
लेखपाल बनने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता?
जो उम्मीदवार लेखपाल की वैकेंसी मैं भाग लेने के लिए किसी भी मान्यता पर आप स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा प्राप्त करना अनिवार्य है उम्मीदवार की आयु की बात करें तो न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए वर्ग आरक्षित है उनको आयु सीमा और आज चीजों में कई प्रकार की छूट दी जाएगी साथ ही साथ जो उम्मीदवार लेखपाल का पेपर देना चाहता है उसे 2025 PET की परीक्षा पास करना होगा अगर पेट की परीक्षा पास नहीं किए हो तो आप इस लेखपाल की भर्ती में भाग नहीं ले पाएंगे
Disclaimer यह लेख न्यूज़ के मुताबिक लिखा गया है पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो आपको सरकार के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा ।
Comments
Post a Comment